ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में फिर बना मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल। सितंबर शुरू होने के साथ मध्य प्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके असर से से अधिकांश जिलों में लगातार बारिश हो रही है। रविवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन और बैतूल जिले में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने पश्चिम मध्य प्रदेश के 21 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।

भोपाल में हुई बारिश

राजधानी भोपाल में आज दोपहर करीब 3 बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई। कुछ ही मिनटों में निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं जबलपुर समेत दूसरे जिलों में भी आज गरज-चमक की स्थिति और हल्की बारिश हो सकती है।

देखें वीडियो…

इन जिलों में बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग ने रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शिवानी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, पांढुर्ना में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं भोपाल, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन प्रदेश में बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर देखने को मिला। इसकी वजह से कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 2 सितंबर तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद सिस्टम आगे बढ़ जाएगा और बारिश की एक्टिविटी में कमी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, IndiGo विमान में मिली बम की सूचना

संबंधित खबरें...

Back to top button