
ग्वालियर। एक बार फिर प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट करने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले पकड़े गए हैं। इस बार मामला ग्वालियर का है, जहां एक युवती को पुलिस ने शिकायत कर अपने साथ 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत की थी। क्राइम ब्रांच ने इस मामले की तह तक पहुंचते हुए भोपाल से इस गैंग के दो सदस्यों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों युवक पुराने भोपाल के रहने वाले हैं, जो UAE और चाइना में बैठे ठगों के गुर्गों के तौर पर काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के असली कर्ताधर्ताओं को दबोचने की तैयारी कर रही है।
इस तरह धमका कर हड़प लिए 38 लाख रुपए
डॉ. सुजाता बापट नाम की युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि इसी साल 9 अप्रैल को राजीव गुप्ता नाम के व्यक्ति का कॉल उनके फोन पर आय़ा। राजीव ने खुद को कोरियर कंपनी डीएचएल का अफसर बताते हुए उनके नाम से एक पार्सल लखनऊ से म्यांमार के बुक होने की बात कही। इस पार्स में 20 पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड, 1 लैपटॉप, 50 ग्राम एमडीएमए (ड्रग) और 4 किलो क्लॉथ होने की बात कही। हालांकि सुजाता ने साफ कहा कि उन्होंने ऐसा कोई पार्सल बुक नहीं कराया है। इस पर उस आदमी ने एक अन्य आदमी को पुलिस अफसर बताते हुए सुजाता की बात कराई। उस अफसर ने सुजाता से टेलीग्राम एप पर बात शुरू की।
वीडियो कॉल में वह व्यक्ति पुलिस यूनिफार्म में था और जगह भी किसी पुलिस स्टेशन जैसी लग रही थी। इसके बाद उस व्यक्ति ने मामला सीबीआई में होने की बात कहकर तीसरे व्यक्ति से सुजाता की बात कराई। उस व्यक्ति ने खुद को सीबीआई वर्कर बताते हुए सुजाता पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग व मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज होने की बात कही। इसके बाद सुजाता को डिजिटल अरेस्ट किए जाने का झांसा देकर उसके खातों से 38 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। बाद में जब सुजाता को ठगी का अहसास हुआ तो वह पुलिस के पास पहुंची।
ट्रांजेक्शन से खुलासा, विदेश से ऑपरेट हो रहा है रैकेट
क्राइम ब्रांच ने इस केस को हाथ में लेते हुए सबसे पहले उन खातों की जांच की जिसमें सुजाता के खातों से रकम ट्रांसफर की गई थी। इनमें से एक खाता भोपाल में रह रहे युवक का था। पुलिस की टीम ने ग्वालियर से भोपाल जाकर ऐशबाग के रहने वाले शाहरुख खान औऱ बुधवारा निवासी उसके साथी लईक बेग को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ और उनके मोबाइल फोन की जांच के दौरान सामने आया है कि लईक बेग के तार चाइना और UAE के लोगों के साथ जुड़े हुए हैं और वह पहले भी सायबर फ्रॉड में शामिल रहा है। लईक और शाहरुख हड़पी गई रकम में से अपना हिस्सा काटकर बाकी की राशि यूएसडीटी के जरिए यूएई और चीन में बैठे इस गिरोह के लोगों को भेजते हैं। हालांकि अब पुलिस इस केस की गहराई से तफ्तीश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इन दोनों से पूछताछ के दौरान इस तरह की अन्य घटनाओं के भी खुलासे होंगे।