भोपालमध्य प्रदेश

रायसेन : गाय को बचाने के चक्कर में जीप और बस की भिड़ंत, 21 लोग घायल

रायसेन जिले के बाड़ी के पास नेशनल हाईवे – 12 पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भोपाल से जबलपुर जा रही जीप क्रमांक MP 20 BA 8174 गाय से टकरा कर सड़क के दूसरे साइड आ रही बस के सामने आ गई। बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बस पलट गई। हादसे में 21 यात्री घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 18 घायलों को भोपाल रेफर कर दिया है।

अचानक ब्रेक लगाने से पलटी बस

सोमवार रात नेशनल हाईवे -12 पर रात्रि 2 बजे बकतरा ब्रिज सिरवारा के बीच भोपाल से जबलपुर जा रही जीप के सामने अचानक रोड पर खड़ी गाय आ गई और जिससे टकराकर जीप रोड के दूसरे साइट पहुंच गई, तभी जबलपुर से भोपाल आ रही बस क्रमाक MP 41 Q 9111 के सामने आकर टकरा गई। हड़बड़ी में आकर ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया, जिससे बस पलट गई। बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई बस में बैठे 14 लोग घायल हो गए और 7जीप में बैठे। बाड़ी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर सभी को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ी भेजा वहां से प्राथमिक उपचार के बाद 18 लोगों को भोपाल रेफर कर दिया है।

दुर्घटनाओं का शिकार हो रही गाय

बारिश के दिनों में नगर सहित पूरे हाईवे रोड पर गाय बैठ रही है, जो कि लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। विगत दिनों लगातार आधा दर्जन गाय बाड़ी से 5 किलोमीटर दूर घोट हरसिली बीच में 6 गायों की मौत अज्ञात वाहन के द्वारा हुई और सड़कों पर गाय पड़ी रहीं। स्थानीय लोगों ने गायों को हटाया था। पिछले हफ्ते पोनिया चकावाली के बीच में आधा दर्जन गायों को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वहीं सड़कों पर पड़े रही यात्रियों और स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें जंगल में ले जाकर छोड़ा गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

हादसे में ये हुए घायल

घायलों में कृष्णा मेहरा पति महेंद्र मेहरा, दिनेश सिंह पिता लक्ष्मण सिंह, महेंद्र मेहरा पिता राम प्रसाद मेहरा, धर्म सिंह पिता हरि सिंह, महेश्वर पिता छेदीलाल, किरण बाई पति शालिग्राम, शिवम अग्रवाल पिता सुनील अग्रवाल, रुचि पतिआदित्य मांकल, आशी तिवारी पिता ललित प्रसाद तिवारी, रिचा पांडे पिता अखिलेश पांडे शुभी पिता सुशील अग्रवाल, कंचन गुप्ता पिता संजीव गुप्ता संजीव गुप्ता पिता बद्री गुप्ता, वर्षा गुप्ता पिता मनीष गुप्ता राजेश साहू पिता नैनसुख साहू, अनन्या साहू पिता राजेश साहू, फंग बतीसा पिता चेलीराम बतीसा, राजू पिता विश्राम यादव, अच्छेलाल पिता अधारी लाल यादव, मनीषा पत्नी राजेश साहू, आदित्य पिता ओमप्रकाश शामिल है।

चालानी कार्रवाई की जाएगी

बाड़ी तहसीलदार संजय नागवंशी का कहना है कि सड़कों पर घूमने से जानवर और गाय तो दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, साथ ही वाहन चालक के साथ भी बड़ी घटनाएं घट रही है। ऐसी स्थिति में आज से नगर में नगर परिषद को आदेशित किया गया है कि एलाउंसमेंट कराकर गाय, जानवरों के पालकों पर चालानी कार्रवाई का कार्य जारी किया जाए। जिससे की दुर्घटनाएं होने से बच सकें। प्रतिदिन चालानी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: सतना में दर्दनाक हादसा : एक ही परिवार की 3 महिलाओं की मौत, 7 घायल; दर्शन करने जा रहे थे मंदिर

धर्म से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button