
इंदौर। शहर के तेजाजी नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोर गैंग को पकड़ा है। चोरों के पास से डेढ़ करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की है। पुलिस ने गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ माल खरीदने वालों को भी पकड़ा है।
योजना बनाकर वारदात को देते थे अंजाम
पुलिस ने बताया कि ये गैंग पिछले कई सालों से नकबजनी और चोरी की वारदात कर रहे थे। आरोपी इंदौर के कई थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शातिर चोर गिरोह के सदस्यों के साथ योजना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
https://x.com/psamachar1/status/1798260900832612691/
आरोपियों से पूछताछ जारी
तेजाजी नगर पुलिस ने गैंग के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम ठाकुर सिंह, अशोक मांझी और विकास उर्फ सोनू हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में कोशिश कर रही है कि इन्होंने कहां-कहां चोरी की है।
ये भी पढ़ें- बार-बार छत पर जाने की झंझट नहीं, रिमोट से कंट्रोल होगा वेंटिलेशन
One Comment