क्रिकेटखेलताजा खबर

Asia Cup 2023 : श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा एशिया कप, 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाएंगे मैच; सभी टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान गुरुवार को हो गया है। 31 अगस्त से 17 सितंबर तक टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। गौरतलब है कि एशिया कप को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब पूरी तरह सुलझ चुका है। इस बार मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट की तारीख को लेकर अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है। लेकिन अभी तक मैचों के शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है।

6 टीमों के बीच होंगे 13 मैच

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच टूर्नामेंट के 13 मैच खेले जाएंगे। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इसके अलावा बचे हुए 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में होगा।

सभी टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा

इस चैंपियनशिप में छह टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर फोर चरण में आगे बढ़ेंगी। इसके बाद टॉप-2 टीमें फाइनल में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में!

भारतीय टीम के पाकिस्तान ना जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल को लेकर एसीसी से चर्चा की थी। इस मॉडल को स्वीकर कर लिया गया है। भारतीय टीम एशिया कप में अपने मैच हाईब्रिड मॉडल पर खेलेगी। भारत, नेपाल और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को दूसरे ग्रुप में शामिल किया गया है। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेगी।

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है। अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है। जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है। पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी।

संबंधित खबरें...

Back to top button