
मां अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी से भी लड़ जाती है। कुछ ऐसा ही एक मामला मप्र के उमरिया जिले में सामने आया है। जहां एक मां अपने 15 महीने के बेटे की जान बचाने के लिए खूंखार बाघ से भिड़ गई। निहत्थी मां के पूरे शरीर को बाघ ने बुरी तरह से नोंच दिया। लेकिन, मां ने हार नहीं मानी और बाघ के जबड़े से अपने मासूम बच्चे को बचा लाई।
ये मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से लगे गांव रोहनिया का है। इस घटना में मासूम बच्चे के साथ मां भी बुरी तरह से घायल हो गई है। मां और बच्चे का अस्पताल में उपचार चल रहा है। ये घटना रविवार सुबह 11:00 बजे की है।
मां ने बाघ के जबड़े से छींना बच्चा
दरअसल, उमरिया जिले के मानपुर थानांतर्गत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से लगे हुए गांव रोहनिया में रविवार उस समय सनसनी फैल गई। जब अर्चना पति भोला चौधरी (27) अपने मासूम बच्चे राजवीर चौधरी (15) के साथ खेत में काम कर रही थीं। बच्चा खेत में खेल रहा था। इसी दौरान जंगल से निकलकर एक बाघ वहां पहुंच गया। बाघ ने मासूम पर झपट्टा मारा और अपने जबड़े में जकड़कर ले जाने लगा।
ये देखकर वहीं मौजूद बच्चे की मां अर्चना दौड़ीं और अपनी जान की परवाह किए बिना बाघ से भिड़ गई। बच्चे को छोड़कर बाघ ने अर्चना पर हमला कर दिया। इसी दौरान अर्चना ने झपट कर अपने मासूम बेटे को बाघ के सामने से उठा लिया। बाघ अपने पंजे से अर्चना के शरीर को नोंचता रहा। इस हमले में अर्चना के दाहिने कंधे, सीने, पीठ एवं जांघ में गंभीर चोट आई है। अर्चना ने अपने बच्चे को अपने सीने से लगा लिया था और वह उसे अपने नीचे रखकर उस पर लेट गई थी। इस दौरान बाघ उसके पीठ पर अपने पंजे गड़ाता रहा।
मां- बेटा अस्पताल में भर्ती
इस दौरान आसपास खेत में मौजूद अन्य ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़े। ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ शोर-शराबा करते हुए बाघ की तरफ बढ़े तो बाग घबराकर जंगल के अंदर चला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया। राजवीर को सिर और कमर में बाघ के दांतों से चोट आई। हालत गंभीर होने के कारण दोनों को उमरिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा : कुएं में गिरा बाघ, रेलिंग पर बैठकर गुर्रा रहा, देखें VIDEO