
ग्वालियर। शहर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़े पर एक छात्र को नकली नोट बाजार में खपाते हुए पुलिस ने पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी मूलतः भिंड निवासी है। छात्र ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसे ये नोट उसके दोस्त ने दिए थे। पुलिस अब आरोपी के दोस्त की तलाश में जुट गई है।
व्यापारियों ने पुलिस को दी सूचना
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज बाड़े के व्यापारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक युवक बाजार में निकली नोट खपाने की कोशिश कर रहा है। व्यापारियों की सूचना पर पुलिस ने महाराज बाड़े पहुंचकर एक 19 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को उसकी जेब से कुल 1450 रुपए के नकली नोट मिले हैं। इनमें 100 रुपए के 7 और 50 रुपए के 15 नकली नोट शामिल हैं।
भिंड का रहने वाला है छात्र
इधर, हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह मूलतः भिंड जिले का रहने वाला है। वह ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसको यह नोट उसके दोस्त ने दिए हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी ने स्वीकारा है कि उसे मालूम था कि ये नोट नकली है।
#ग्वालियर : कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज बाड़े पर एक छात्र को #नकली_नोट बाजार में खपाते हुए #पुलिस ने पकड़ा है। युवक की जेब से कुल 1450 रुपए के नकली नोट मिले हैं : #सियाज_केएम, सीएसपी ग्वालियर@MPPoliceDeptt @GwaIiorPolice @DGP_MP #CounterfeitNote #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/f4tqMB3Dwi
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 25, 2023
युवक के दोस्त की तलाश शुरू
ग्वालियर सीएसपी सियाज केएम ने बताया कि युवक से बरामद नोट की क्वालिटी पुअर है। सामान्य से प्रिटिंग मशीन से निकाले गए हैं। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे नकली नोट दिए जाने वाले दोस्त की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : भैंस ने भरा मालिक का पानी का बिल, डेयरी संचालक पर बकाया था 1.29 लाख जलकर