नई दिल्ली। टोयोटा ने हाल ही में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X पेश की है। यह कंपनी की bZ सीरीज का पहला मॉडल है। यहां bZ का मतलब beyond Zero से है, जो कार्बन न्यूट्रैलिटी के प्रति टोयोटा का नजरिया दर्शाता है। आगे चलकर कंपनी इसके तहत और भी कई मॉडल्स लॉन्च करेगी। खास बात है कि यह एसयूवी 500 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आती है और आधे घंटे में ही 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
टॉप क्लास बैटरी कपैसिटी
टोयोटा ने बताया कि वे एक ऐसा बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन बनाना चाहते थे जिसे कई सालों तक सुरक्षित और आसानी से चलाया जा सकता है, खासतौर पर सर्दियों में। साथ ही जो टॉप क्लास बैटरी कपैसिटी के साथ आता हो। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्लेटफॉर्म को कंपनी ने जापान की सुबारू कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म से इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑफ-रोडिंग परफॉर्मेंस की क्षमता भी मिलती है।
Toyota bZX4 EV का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Toyota bZX4 EV एक मिड साइज एसयूवी है, जो मॉर्डन एक्सटीरियर के साथ आती है। इंटीरियर में ग्राहकों को पारंपरिक-शेप वाले स्टीयरिंग और विंग-शेप वाले स्टीयरिंग में से किसी एक को चुनने की आजादी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह ड्राइवर को बेहतर स्टीयरिंग एक्सपीरियंस देता है और ड्राइव मोड सिलेक्शन के साथ स्टीयरिंग का अनुभन भी बदल जाता है। कंपनी 2025 तक bZ सीरीज के 7 और मॉडल्स ला सकती है।
500KM तक की रेंज
नई ईवी में 71.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रेंज की बात है करें तो टोयोटा के मुताबिक, फ्रंट-व्हील-ड्राइव वर्जन 500 किमी और ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन लगभग 460 किमी की रेंज देता है। पहले वाला वर्जन एक सिंगल 150 kW मोटर को सपोर्ट करता है, जबकि बाद वाले में प्रत्येक एक्सल पर 80 kW की मोटर लगी है। टोयोटा ने यह भी बताया कि एसयूवी सभी हाई-आउटपुट चार्जर्स को सपोर्ट करता है। इसे 150 kW डायरेक्ट करंट की क्षमता के साथ 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।