इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में बीटेक छात्र की हत्या : चारों आरोपी गिरफ्तार, उज्जैन से हुए अरेस्ट

इंदौर। बीटेक छात्र प्रभास हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक युवती और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान सामने आया है कि मर्डर से पहले आरोपी युवती तान्या अपने तीन साथियों के साथ एक एक्टिवा पर सवार होकर अपने फ्लैट पर जा रही थी। इसी दौरान प्रभास नामक युवक जो बीटेक का छात्र था, अपनी कार में अपने कुछ साथियों के साथ सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान  प्रभास ने तान्या को तंग करने के लिहाज से उसकी गाड़ी के सामने अपनी कार रोक दी थी। इसी समय तान्या के साथ गाडी़ पर सवार तन्मय उर्फ छोटू ने प्रभास को चाकू मार दिया, जो उसके सीने पर जा लगा और उसने दम तोड़ दिया।

ये है घटनाक्रम

इस केस में युवती ने प्रारंभिक जांच के बाद सभी 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इन सभी की गिरफ्तारी उज्जैन से हुई है। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और घटना की असल वजह पता लगाने में जुट गई है। हालांकि आरोपी अब भी यही कह रहे हैं कि प्रभास द्वारा तान्या को छेड़ने के साथ ही गलत ढंग से गाड़ी रोकने के विवाद में ही उसकी हत्या की गई।

सीसीटीवी से मिला सुराग

डीसीपी अभिषेक आनंद के मुताबिक शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में ये अलसुबह ये वारदात हुई थी। इसके बाद इलाके में लगे सभी सीसीटीवी को खंगाला गया था। इससे आरोपियों का सुराग मिला था।  फिलहाल पुलिस को ये पता चला है कि तान्या और शोभित लंबे समय से करोलबाग स्थित एक फ्लैट में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे।  घटना के वक्त उनके साथ तन्मय उर्फ छोटू और एक अन्य दोस्त रितिक भी एक्टिवा पर सवार था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर में बीटेक के छात्र की हत्या : सीसीटीवी फुटेज आए सामने, एक्टिवा से पीछा कर रहे थे बदमाश

ये भी पढ़ें: इंदौर : बीटेक के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, एक्टिवा से पीछा कर रुकवाई कार और फिर किया हमला; पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button