
हेमंत नागले, इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना सामने आई है। मृतक पहले से ही शादीशुदा था और उसकी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद युवक द्वारा दूसरी शादी मुस्लिम समाज की महिला से की गई। जहां पर युवती द्वारा लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था, युवक द्वारा जब धर्म परिवर्तन नहीं किया गया तो युवती उससे रुपयों की मांग के साथ घर की मांग भी कर रही थी। जिससे परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
क्या है मामला ?
मृतक के परिजन गोलू का कहना था कि मृतक राजा ठाकुर निवासी न्यू बस्ती नगर थाना आजाद नगर 2 वर्षों से रानी नामक एक वर्ग विशेष की महिला के साथ रह रहा था। दोनों परिवार की राजी-मर्जी के बिना एक साथ ही रह रहे थे, राजा ठाकुर की पहली पत्नी हिंदू थी और उससे उसने लव मैरिज की थी। जिसे छोड़ने के बाद वह रानी नामक मुस्लिम महिला के साथ रह रहा था, लेकिन रानी लगातार मृतक राजा ठाकुर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही थी। जो राजा ठाकुर को नागवार गुजरा, जिसके बाद राजा ठाकुर से रानी ने 65 हजार और एक प्लॉट की भी मांग की थी। लेकिन, राजा रुपयों के लिए लगातार परेशान हो रहा था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार को राजा युवती को एक प्लॉट दिखाने भी ले गया था, लेकिन वह रुपयों का इंतजाम ना कर पाया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार के बयान के बाद अभी मर्ग कायम किया गया है। वहीं, परिवार द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच की जा रही है।
#इंदौर : महिला बना रही थी धर्म परिवर्तन का दबाव, रुपयों की कर रही थी मांग; परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। #आजाद_नगर_थाना क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ZhOdU41aEd
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 18, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर : जिम में एक्सरसाइज करने गए युवक को ट्रेनर ने डंबल से मारा, मामला दर्ज; देखें Video