ताजा खबरबजट 2024राष्ट्रीय

बजट 2024-25 कल किस सेक्टर में क्या अपेक्षाएं

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी। वह अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचने वाली हैं। इस तरह वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। मोरारजी देसाई ने कुल 10 बजट पेश किए हैं, हालांकि उन्होंने छह बजट ही लगातार पेश किए थे।

महिलाएं

महिलाएं स्वरोजगार और स्किल डेवलपमेंट बजट में विशेष ऐलान की उम्मीद कर रही हैं। महिला उद्यमियों के लिए कर में छूट और कामकाजी माताओं के लिए पेड हॉलिडे बढ़ने की उम्मीद है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना भत्ता और लड़कियों के लिए शिक्षा लाभ भी बढ़ाए जा सकते हैं।

कृषि

किसानों की मांग है कि उन्हें स्वामीनाथन फॉर्मूले के आधार पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए। किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से 8 हजार हो। कृषि उपकरणों पर टैक्स को कम करने और किसान क्रेडिट कार्ड की लोन सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने की भी मांग है।

युवा

बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा वर्ग को भी कई अपेक्षाएं हैं। सरकार से रोजगार के लिए मजबूत कदम उठाने की मांग है। सुझाव है कि नए रोजगार पैदा करने कौशल विकास को बढ़ावा मिले।

इनकम टैक्स: टैक्स एक्जम्शन लिमिट को बढ़ाने या फिर टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीदें हैं।

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य उद्योग उम्मीद है कि अच्छे इलाज तक पहुंच, गुणवत्ता में वृद्धि पर बजट में जोर होगा। पीएम जनआरोग्य योजना और आयुष्मान भारत के लिए भी बजट बढ़ने उम्मीद है।

ऑटो इंडस्ट्री : ईवी ऑटो इंडस्ट्री को बढ़ावा देने अभी और सरकारी मदद की जरूरत है।

रियल एस्टेट

डेवलपरों को उम्मीद है कि बजट में उनके क्षेत्र को उद्योग का दर्जा मिलेगा, ताकि उन्हें कोष तक आसान पहुंच मिल सके। सीमेंट पर 28% कर सहित जीएसटी से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो।

आर्थिक सर्वेक्षण आज : केंद्र सरकार सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button