भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Suicide Case: ऑटो पार्ट्स कारोबारी ने भी तोड़ा दम, पत्नी की हालत गंभीर, कर्ज से परेशान था परिवार

भोपाल। राजधानी में ऑटो पार्ट्स कारोबारी परिवार के 5 सदस्यों द्वारा आत्महत्या के मामले में शनिवार देर रात कारोबारी संजीव जोशी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटनाक्रम में कारोबारी की मां नंदनी, छोटी बेटी पूर्वी और बड़ी बेटी ग्रीष्मा की भी मौत हो चुकी है। वहीं करोबारी की पत्नी अर्चना की हालत गंभीर बनी हुई है। पांच लोगों के इस परिवार में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

भोपाल पहुंचे दोस्त और रिश्तेदार

इधर, संजीव के तीनों चचेरे भाई, बुआ, मौसा-मौसी का परिवार शनिवार को पहुंच गया। पारिवारिक मित्र राकेश सिंह राका ने बताया कि संजीव ने अपनी परेशानी कुछ खास दोस्तों को ही बताई थी, रिश्तेदारों से जिक्र नहीं किया। रिश्तेदारों का कहना था कि उन्हें पता नहीं था कि संजीव किसी बड़ी मुसीबत में हैं अन्यथा उनकी मदद की जा सकती थी।

दोनों बेटियों और मां का अंतिम संस्कार

इस घटना में दम तोड़ने वाली संजय की छोटी बेटी पूर्वी और मां नंदनी का शुक्रवार को ही सुभाष नगर विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इधर, शनिवार को बड़ी बेटी ग्रीष्मा जोशी की मौत के बाद शाम को उसका भी अंतिम संस्कार किया गया।

बीजेपी विधायक के फोटो सेशन पर बरसी कांग्रेस

नरेंद्र सलूजा ने रविवार सुबह ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर सवाल उठाए। सलूजा ने लिखा कि कर्ज के कारण जहर खाने वाले बेसुध व्यक्ति को कल अस्पताल के आईसीयू में चेक देते हुए विधायक कृष्णा गौर व उनके समर्थकों ने फोटो सेशन किया था, उसकी भी आज मृत्यु हो गई। सलूजा ने आगे लिखा है कि आईसीयू प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर जिम्मेदार डॉक्टर्स, अस्पताल प्रबंधन और भाजपा नेताओं पर तत्काल प्रकरण दर्ज हो।

चारों आरोपी महिलाएं गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पिपलानी पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी बनाई गई चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुसाइड नोट में लिखे अन्य नामों को लेकर जांच की जा रही है। कई लोग अपने घरों से गायब हैं, जिनका पता लगाया जा रहा है।

सुसाइड केस में ये हैं आरोपी महिलाएं

  • बबली दुबे, बाल विहार आनंद नगर में किराए से रहती है। परिवार में एक बेटी और बेटा है, जबकि पति की मौत हो चुकी है। वह लोगों के घरों में काम करती है और बचत के रुपयों को ब्याज पर चलाती है।
  • रानी दुबे, मां बबली के साथ रहती है। कर्जदारों को डराने-धमकाने के लिए मां के साथ जाती है। उसकी शादी की तैयारी चल रही है, इसलिए मां-बेटी रुपयों के लिए दबाव बना रहे थे।
  • उर्मिला पटेल नगर में रहती है और घरेलू काम करती है। उसका पति शासकीय नौकरी में है। उर्मिला अपने बचत के रुपये ब्याज पर चलाने के लिए बबली को देती है। बबली यह रुपए और ज्यादा ब्याज पर आगे लोगों को देती है।
  • प्रमिला, अशोका गार्डन में किराए से रहती है। वह उर्मिला की छोटी बहन है। उसका पति एक होटल में काम करता है। वह बचत के रुपए उर्मिला को ब्याज पर चलाने के लिए देती है।

ये भी पढ़े: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट, सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक

संबंधित खबरें...

Back to top button