
भोपाल। शिवराज सरकार ने गुरुवार को 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इंदौर में लंबे समय से कार्यरत हरिनारायणचारी मिश्रा को भोपाल का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
इनके अलावा पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ योग मुद्गल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, भोपाल के रूप में पदस्थ किया गया है। एडीजी एसआईएसएफ भोपाल जी अखेतो सेमा को एडीजी जेल बनाया गया है। एडीजी योजना, पुलिस मुख्यालय भोपाल अनिल कुमार को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग और आइटीआई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
#भोपाल : #इंदौर पुलिस कमिश्नर #हरिनारायण_चारी_मिश्र का भोपाल #तबादला, इंदौर के नए कमिश्नर होंगे #मकरंद_देउस्कर।@MPPoliceDeptt @DGP_MP @hariips @CP_INDORE #MPNews #PeoplesUpdate #Transfers #MPPolice pic.twitter.com/AMJtBeieLh
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 16, 2023
एडीजी प्रशासन पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ विवेक शर्मा को एडीजी योजना, पुलिस मुख्यालय भोपाल के रूप में पदस्थ किया गया है। होशंगाबाद जोन की आईजी दीपिका सूरी को आईजी (प्रशासन ) भोपाल पदस्थ किया गया है। आईजी, भोपाल, देहात जोन इरशाद वली को होशंगाबाद जोन का आईजी बनाया गया है। आईजी गुप्तवार्ता अभय सिंह को आईजी, भोपाल देहात जोन बनाया गया है। सागर आईजी अनुराग को आईजी (गुप्तवार्ता) के रूप में पदस्थ किया गया है। डीआईजी रतलाम सुशांत कुमार सक्सेना, को चम्बल जोन का आईजी बनाया गया है।