भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज कैबिनेट का फैसला : ATF पर 21% वैट घटाया, विमानन कंपनियों को राहत

शिवराज कैबिनेट की बैठक में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर 21% वैट घटा दिया है। प्रदेश सरकार ने विमानन कंपनियों को बड़ी राहत दी है। अब एविएशन टर्बाइन फ्लूल पर एक समान 4% वैट लगेगा। मंगलवार हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया। वैट घटने के बाद से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे हवाई किराए में कमी होने के साथ ही भोपाल और इंदौर से फ्लाइट की संख्या भी बढ़ेगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी मांग

भोपाल और इंदौर में एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर वैट कम करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार से मांग की थी। सिंधिया ने तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर हवाई उड़ानें बढ़ाने के लिए ATF पर वैट एक समान 4 फीसदी रखने की मांग की थी।

बैठक में लिए गए अन्य फैसले

  • कैबिनेट में पौधरोपण के लिए निजी निधि के उपयोग के नियमों को मंजूरी दी गई है। इसके तहत 10 हैक्टेयर तक के क्षेत्र ही चुने जा सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के प्रस्ताव को भी मंजूर कर दिया गया है। इसमें 12वीं पास युवाओं को उद्योग-धंधे के लिए सरकार की गारंटी पर एक से पचास लाख तक का कर्ज मिलेगा।
  • मप्र लोक सेवा आयोग में राजेश लाल मेहरा को अध्यक्ष और कृष्ण कांत शर्मा को सदस्य की मंजूरी।
  • जबलपुर में राजा शंकर शाह म्यूजियम निर्माण एवं विस्तार के लिए इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज को एजेंसी बनाने की मंजूरी।

भोपाल से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button