
भोपाल। संविधान दिवस 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है? जलियावाला बाग कांड के पीछे की पूरी कहानी क्या है? इतिहास और अन्य विषयों से जुड़े इसी तरह के सवाल और उन जवाबों के पीछे की व्याख्या राजधानी के युवाओं ने क्विज प्रतियोगिता के दौरान जानी। भोपाल की सम्मान संस्था द्वारा शहर की बस्तियों में रहने वाले युवाओं के लिए इस खास क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था। इसमें चुनिंदा 60 युवाओं ने शिरकत की। प्रतियोगिता में इतिहास, राजनीति, खेल, ब्रह्मांड, सिनेमा आदि विषयों से प्रश्न पूछे गए।
पीपुल्स समाचार ने भी निभाई अहम भूमिका
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी प्रदीप मिश्रा थे। इस आयोजन में सकारात्मक पत्रकारिता करने वाले पीपुल्स समाचार का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बस्तियों के युवा और महिलाओं के लिए सकारात्मक रिपोर्टिंग करने के लिए पीपुल्स समाचार की प्रतिनिधि पल्लवी वाघेला भी इस क्विज में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर संबंधी टिप्स भी दिए गए।
यह रहे विजेता
छह राउंड तक चली प्रतियोगिता में 10-10 प्रतिभागियों की छह टीमों ने हिस्सा लिया। सबसे सटीक जवाब देते हुए पुल पातरा बस्ती भोपाल के युवाओं ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में गांधीनगर के युवाओं ने द्वितीय एवं बागमुगालिया के युवाओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी प्रदीप मिश्रा एवं सम्मान संस्था निदेशक फादर जेम्स ने मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर संजय लुगुन एवं भावना चौहान ने किया।