
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम का नए सिरे से गठन किया है। जसमें मध्य प्रदेश से तीन नेताओं को जगह मिली है- सौदान सिंह उपाध्यक्ष बनाए गए, कैलाश विजयवर्गीय महामंत्री बने रहेंगे, साथ ही ओमप्रकाश धुर्वे भी सचिव बने रहेंगे।
बता दें कि सह कोषाध्यक्ष पद से मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को हटाया गया है। अलग-अलग प्रदेशों से पदाधिकारी चुने गए हैं। कुल 38 नए पदाधिकारी बनाए गए हैं।
देखें लिस्ट…
#जेपी_नड्डा ने किया अपनी टीम का नए सिरे से गठन : #मध्य_प्रदेश से तीन नेताओं को मिली जगह, #सौदान_सिंह बनाए गए उपाध्यक्ष, #कैलाश_विजयवर्गीय बने रहेंगे महामंत्री, #ओमप्रकाश_धुर्वे भी बने रहेंगे सचिव। कुल 38 पदाधिकारी बनाए गए। देखें #LIST @JPNadda @BJP4India @BJP4MP @KailashOnline… pic.twitter.com/TomfJfk6vB
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 29, 2023