
मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को रायगढ़ जिले से पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस हत्याकांड में अब तक गिरफ्तारियों की संख्या 9 हो गई है। पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों के तार कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बाबा सिद्दीकी के हत्या का आरोप है।
दशहरे के दिन हुई थी हत्या
12 अक्टूबर को दशहरे के दिन मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना उस वक्त हुई, जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। तभी तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी मौत हो गई।
अब तक कुल 9 आरोपी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर रायगढ़ जिले के कर्जत और पनवेल में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं।
इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के सभी एंगल की पड़ताल की जा रही है। हालांकि, अब तक हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है।
विधायक जीशान सिद्दीकी ने किया बयान देने से इंकार
बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा कि वह इस वक्त कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि “मैं अभी अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगा हूं। हमें न्याय जरूर मिलेगा।” उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पुलिस कमिश्नर इस मामले में पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं।
उज्जैन और ओंकारेश्वर में चला था सर्च ऑपरेशन
बीते दिनों, मुंबई पुलिस ने बताया था कि आरोपी शिवकुमार गौतम लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है, जिससे उसकी तलाश में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस का मानना था कि वह महाराष्ट्र की सीमा से सटे उज्जैन और ओंकारेश्वर के क्षेत्रों में छिपा हो सकता है। खंडवा पुलिस को भी इस संदिग्ध की तस्वीर मिली है, जिससे आशंका है कि वह इन इलाकों में पनाह ले सकता है। उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने पुष्टि की थी कि आरोपी शिवकुमार गौतम पर उनकी नजर है और यह भी कहा कि मुंबई पुलिस की दो टीमें पहले ही अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। अभी भी कई आरोपियों के इस साजिश में शामिल होने की संभावना है।
कौन थे बाबा सिद्दीकी
बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी महाराष्ट्र के बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं। उन्होंने 1999, 2004 और 2009 में लगातार चुनाव जीते थे। 2004 से 2008 के बीच वह कांग्रेस-एनसीपी सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए के राज्य मंत्री रहे।
सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1992 में नगर निगम पार्षद के रूप में की थी और आगे चलकर कांग्रेस पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। हालांकि, 8 फरवरी 2024 को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर 12 फरवरी को अजीत पवार की एनसीपी में शामिल होने का फैसला लिया।