
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर रविवार को एक बेटी के माता-पिता बन गए। बॉलीवुड का मोस्ट लविंग कपल पैरेंट क्लब में शामिल हो गया है। हर कोई आलिया-रणबीर को ढेर सारी बधाइयां दे रहा है। आलिया भट्ट की डिलीवरी एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में हुई है।
कपल ने पोस्ट कर दी खुशखबरी
आलिया और रणबीर ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी। आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी: हमारे बच्चे का जन्म हो गया है… और वह कितनी प्यारी बच्ची है। हम माता-पिता बन गए हैं, जिससे हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है।”
रणबीर-आलिया की मां ने दी बधाई
रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी साझा की और बच्ची को आशीर्वाद दिया। वहीं आलिया की मां सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘कितना खुशी का दिन है। इस लाजवाब एवं खूबसूरत तोहफे के लिए जिंदगी की बहुत आभारी हूं। आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। हम इस खुशी को समेट नहीं पा रहे।”
सेलेब्स-फैंस दे रहे बधाई
रणबीर की बहन रिद्धिमा ने भी आलिया-रणबीर को शुभकामनाएं देते हुए बुआ बनने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘आज सबसे अधिक खुशी का दिन है।” अक्षय कुमार, सोनम कपूर, जोया अख्तर और माधुरी दीक्षित समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों और प्रशंसकों ने आलिया-रणबीर को माता-पिता बनने की बधाई दी।
अक्षय ने आलिया की पोस्ट पर लिखा, ‘‘बधाइयां, आलिया एवं रणबीर। बेटी के जन्म से बड़ा सुख दुनिया में और कोई नहीं। आप सभी के लिए शुभकामनाएं।”
5 साल डेट करने के बाद की शादी
कपल ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल 14 अप्रैल को शादी की है। 2017 में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। जिसके बाद कपल ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।
शादी के 4 महीने बाद अनाउंस की प्रेग्नेंसी
कपल ने शादी के 4 महीने बाद 27 जून को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। आलिया ने हॉस्पिटल की फोटो शेयर कर लिखा था, ‘हमारा बेबी..जल्द आ रहा है’। फोटो में रणबीर भी साथ नजर आ रहे थे। रणबीर और आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों आखिरी बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आए थे।