
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को राहुल गांधी और कमलनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल जी जहां जोड़ो के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़ो मुहिम शुरू कर दी है।
भोपाल: @drnarottammisra का #कांग्रेस पर हमला, @RahulGandhi एक तरफ 'जोड़ने' की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कमलनाथ जी 'छोड़ने' की बात कह रहे हैं। कमलनाथ ने पहले चलो-चलो कहकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरवा दी, अब भागो-भागो कहकर कांग्रेस पार्टी के संगठन को खत्म करने पर लग गए हैं pic.twitter.com/GlzRZj3cMb
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 19, 2022
चलो-चलो कहकर सरकार गिरवा दी : गृह मंत्री
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी का राहुल गांधी के साथ हमेशा से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। राहुल गांधी जी एक तरफ ‘जोड़ने’ की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कमलनाथ जी ‘छोड़ने’ की बात कह रहे हैं। वहीं कमलनाथ जी ने पहले चलो-चलो कहकर प्रदेश में सरकार गिरवा दी थी। अब वो भागो-भागो कहकर संगठन ही खत्म करने में जुटे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने इस और जल्दी ध्यान नहीं दिया तो जोड़ो यात्रा प्रदेश में आने से पहले ही प्रदेश में कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज का बड़ा एक्शन : स्टूडेंट्स से अभद्रता पर झाबुआ SP को हटाया, जानें पूरा मामला
लक्ष्मण सिंह की सलाह मान लेनी चाहिए : गृह मंत्री
आगे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, राहुल गांजी जी को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह जी की सलाह मान लेनी चाहिए। भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस के वोट नहीं बढ़ने वाले हैं। आदिवासियों के नाम पर सियासी रोटियां सेंकने वाली कांग्रेस से भाजपा को किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने वालों पर जमकर बरसे कमलनाथ : कहा- जो पार्टी छोड़कर जाना चाहता है जाए, मैं उसे रोकूंगा नहीं
कमलनाथ ने दिया था ये बयान
दरअसल, कमलनाथ ने रविवार को कांग्रेस छोड़ने पर बयान देते हुए कहा कि, कोई अगर कांग्रेस से जाता है तो क्या कांग्रेस खत्म हो गई? अगर कोई जाना चाहता है तो बिल्कुल जाए। हम किसी को रोकना नहीं चाहते हैं। अगर किसी की सोच बीजेपी से मिलती है तो मैं तो उनको जाने के लिए अपनी गाड़ी दूंगा। इस बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली।