
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच की गुरुवार को बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शहर के नेमावर रोड स्थित स्कंध धाम कॉलोनी पर छापा मारकर नकली गुटखा पाउच बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बड़ी मात्रा में नकली पाउच बनाने की मशीनें क्राइम ब्रांच ने जब्त की हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रदेश के कई जिलों में विमल और राजश्री के नाम से गुटखा एवं पाउच सप्लाई करता था। आरोपी का नाम प्रतीक पिता पुष्पेंद्र कुमार निवासी मूसाखेड़ी बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। (इनपुट – हेमंत नागले)
#इंदौर_क्राइम_ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : शहर के नेमावर रोड स्थित स्कंध धाम कॉलोनी पर मारा छापा, #नकली_गुटखा_पाउच बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। देखें #VIDEO @dcpcrimeindore @MPPoliceDeptt @CrimeIndore#CrimeBranchIndore #MPNews #PeoplesUpdate #Indore #Arrest pic.twitter.com/kZInZU2SCh
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 6, 2023
आज की अन्य खबरें…
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में गैस रिसाव से 16 लोगों की मौत, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में बड़ा हादसा हो गया। बोक्सबर्ग में एक सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव होने से 16 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले तक मृतकों की संख्या 24 बताई गई थी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि गिनती दोबारा कराने पर मृतकों की संख्या 16 पाई गई। मामला जोहान्सबर्ग के बोक्सबर्ग उपनगर के पास स्थित एक अनौपचारिक बस्ती का है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गई है। अधिकारियों ने एंबुलेंस की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाया है।
सतना में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला की मौत, 7 घायल
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई। जबकि, सात स्कूली बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कोलगवां थाना क्षेत्र के सोनौरा मोड़ के पास मजदूरी करके पैदल घर जा रही जानकी साकेत को कल मिक्सर मशीन लेकर जा रहे वाहन ने कुचल दिया। हादसे में मृतक की पहचान जानकी के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नागौद थाना क्षेत्र में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी।