
इंदौर। सोमवार सुबह इंदौर के चंदन नगर इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। दंपती के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने पति पर एसिड से हमला किया। नंदन नगर में रहने वाले एक मजदूर मुकेश पर उनकी पत्नी ने एसिड फेंक दिया। घटना के बाद आरोपी पत्नी निर्मला मौके से फरार हो गई।
बाथरूम में हुआ हमला
सुबह करीब 7 बजे मुकेश बाथरूम में ब्रश कर रहे थे, तभी पीछे से उनकी पत्नी ने उनके चेहरे पर एसिड डाल दिया। एसिड से जलन महसूस होने पर मुकेश ने मदद के लिए आवाज लगाई। पड़ोसियों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल रेफर किया गया।
6 साल से चल रहा था पारिवारिक विवाद
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मुकेश और उनकी पत्नी के बीच पिछले 6 साल से विवाद चल रहा था। हालांकि, वे अपने चार बच्चों के साथ एक ही घर में रहते थे। रविवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी।
बच्चे घर पर थे मौजूद
घटना के समय दंपती के चारों बच्चे घर पर ही मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि मुकेश और उनकी पत्नी अलग-अलग सोते थे। सुबह के विवाद के बाद निर्मला ने यह खतरनाक कदम उठाया और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गई।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
चंदन नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी निर्मला की तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना से जुड़े सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान : बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची, पुलिस और प्रशासन ने शुरू किया बचाव अभियान