
मध्य प्रदेश में हादसों का कहर नहीं थम रहा। इसी बीच छिंदवाड़ा में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में मरने वाले दोनों मृतक चचेरे भाई थे।
पिकअप की टक्कर से दोनों भाइयों की मौत
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह दोनों भाई बाइक से छिंदवाड़ा आ रहे थे। इस दौरान सारण की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मौके पर पहुंची धरम टेकड़ी चौकी पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर लिया।
घर में एकलौता था प्रदीप
पुलिस के मुताबिक, प्रदीप (19) पिता राजकुमार उइके एवं उसके चाचा का बेटा प्रदीप (20) पिता शिवप्रसाद उइके बाइक से डुंडा सिवनी गए थे। छिंदवाड़ा लौटते समय पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप उइके पिता राजकुमार उइके अपने घर में एकलौता था। गांव में हुई दो मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर : संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, दो दिन पहले युवक के साथ आई थी रिसॉर्ट, जानें पूरा मामला