जबलपुर। शहर के भेड़ाघाट धुआंधार वॉटर फॉल में डूबे दो लड़के 20 घंटे बाद भी लापता हैं। उनकी तलाश में दूसरे दिन शनिवार को भी रेस्क्यू चल रहा है। ये दोनों युवक रिश्ते में भाई थे और सेल्फी ले रहे थे। तेज बहाव में पैर फिसलने से बह गए। वहीं, शुक्रवार शाम ही कटंगी इलाके में ककरहता नाहन देवी हिरण नदी में पिकनिक मनाने आए दो युवक में एक नहाते वक्त गहरे पानी में गया। उसका भी कुछ पता नहीं चल सका है।
भेड़ाघाट टीआई शफीक खान के मुताबिक, 24 सितंबर को रक्षा नगर रांझी निवासी शुभम टैगोर अपने भाई शिवांश टैगोर (19), बुआ के लड़के सहारनपुर (यूपी) निवासी लक्ष्य सहगल (22) और मोहल्ले के साहिल चौधरी के साथ भेड़ाघाट घूमने गए थे। यहां नर्मदा नदी में धुआंधार वॉटर फॉल के पास शिवांश और लक्ष्य दोनों मोबाइल में सेल्फी लेने लगे। इसी बीच, पत्थर पर पैर फिसलने की वजह से दोनों नर्मदा नदी में गिर गए। जब तक मदद के लिए आसपास के लोग शोर मचाते, दोनों चंद सेकंड में आंखों से ओझल हो गए।
हथाईखेड़ा डैम में 2 नाबालिग लड़कों के शव मिले, 24 घंटे से लापता थे
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कतें
गोताखोर भी मौके पर पहुंचे, लेकिन नर्मदा का रौद्र रूप देखकर पीछे हट गए। शनिवार सुबह से भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन नर्मदा के तेज बहाव और पानी ज्यादा होने की वजह से मुश्किलें आ रही हैं।
बरगी डैम से छोड़ा जा रहा पानी, इसलिए तेज बहाव
हादसा शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद हुआ। शनिवार दोपहर 3 बजे तक दोनों युवकों का पता नहीं चल सका था। दरअसल, बरगी डैम के तीन गेट से पानी छोड़ा जा रहा है, इससे नर्मदा नदी में जल बहाव काफी तेज देखने को मिल रहा है। पुलिस का कहना था कि उन्होंने शुक्रवार को ही मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। होमगार्ड रेस्क्यू टीम भी सर्च ऑपरेशन में लगी है।
केस-2: पिकनिक मनाने आए थे युवक, पता नहीं चल सका
मामला कटंगी थाना क्षेत्र का है। गोटेगांव बकासपुर के रहने वाले राहुल गुप्ता (25 साल) और शिवम प्रजापति जबलपुर साइंस कॉलेज में पढ़ते हैं। शुक्रवार शाम दोनों नाहन देवी में पिकनिक मनाने गए थे। दोनों ने कपड़े उतारे और घाट से छलांग लगा दी। राहुल गहरे पानी में चला गया। यह देख साथ शिवम बचाने के लिए कोशिश करने लगा, मगर सफल नहीं हो सका। राहुल की शुक्रवार शाम को भी तलाश की गई। इसके बाद शनिवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। जानकारों का कहना है कि जहां राहुल डूबा है, वहां गहराई ज्यादा है।