इंदौरमध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले- मध्यप्रदेश का गेहूं पूरी दुनिया में मचा रहा धूम, कांग्रेस को लेकर कही ये बात

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप राजपूत बोर्डिंग परिसर में रानी पद्मावती बाईसा छात्रावास का भूमि पूजन किया।

महिलाओं को मिला रोजगार

सीएम शिवराज ने मंदसौर में चिकित्सा महाविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में महिलाओं को 50 ई-रिक्शा और सिलाई मशीन वितरित कर शुभकामनाएं दी।

‘MP का गेहूं पूरी दुनिया में धूम मचा रहा’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश का गेहूं पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है। गेहूं एक्सपोर्ट हो हम ये कोशिश कर रहे हैं, ताकि पूरी दुनिया मप्र का गेहूं खाए और किसानों को ठीक दाम मिल जाए।

कांग्रेस पर गरजे सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कमलनाथ जी ने वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी, लेकिन ये वादा झूठा निकला। किसान भाइयों का कर्ज भी नहीं चुका और ब्याज भी बढ़ता गया। हमने तय किया है कि किसानों के ब्याज का बोझ सरकार उठाएगी।

कार्यक्रम में सीएम की बड़ी बातें

  • स्वास्थ्य की दृष्टि से मंदसौर मेडिकल कॉलेज पूरे क्षेत्र के लिए वरदान होगा, जल्दी ही इसका काम शुरू हो रहा है। श्रेष्ठ डॉक्टरों की टीम जनता का उपचार भी करेगी। हम सभी इस मेडिकल कॉलेज शिलान्यास करके बेहद प्रसन्न हैं।
  • विकास और प्रगति की दौड़ में मंदसौर आगे बढ़ता जाए, और जब आगे बढ़े तो मेरी बहनें भी आगे बढ़ती जाएं और महिला सशक्तिकरण का नया इतिहास लिखती जाएं। मैं सबके मंगल की कामना करता हूं।
  • माता-पिता का मान सम्मान हमारा धर्म है। हमने मध्यप्रदेश में कानून बना दिया है। सक्षम होते हुए भी अगर कोई माता-पिता की सेवा नहीं करेगा तो हर्जाना लेकर माता-पिता को देंगे और ज्यादा गड़बड़ करने पर जेल भिजवा देंगे।

  • मेरी बहनों बेटा-बेटियों में भेद मत करना। बेटा-बेटियां एक समान हैं। महिला सशक्तिकरण का अभियान मध्यप्रदेश में चल रहा है। स्व-सहायता समूह की बहनें पोषण आहार बना रही हैं। सात फैक्ट्रियां हमने पोषण आहार की लगाई हैं।
  • आवास प्लस की योजना के अंतर्गत 70 हजार मकान मंदसौर में बनेंगे, 15 हजार की स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस बार हमने बजट में गरीबों के मकान बनाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये रखे हैं।
  • हम सबकी ड्यूटी है कि शिवना मैया शुद्ध बहे। सरकार के साथ समाज को भी ध्यान देना पड़ेगा। योजना बनाकर शिवना शुद्धिकरण के लिए आवश्यक राशि एक साथ नहीं तो चरणों में स्वीकृत कर दी जाएगी, ताकि गंदा सीवेज का पानी शिवना में ना बहे।

  • 8 दिसंबर को मंदसौर का गौरव दिवस मनाएंगे, आप लोग भी अपनी तरफ से कुछ करना। अपने गांव, अपने शहर, बेटा-बेटियों को बढ़ाएं और हम सभी आगे बढ़ते जाएं।
  • इतने तरह के मसालों का उत्पादन मंदसौर और नीमच के किसान करते हैं कि मन गदगद हो जाता है। अब केवल मसाले नहीं, उनके उत्पाद बनाकर, प्रोसेसिंग करके बेचने के दिन आ गए हैं, ताकि किसान की आमदनी बढ़ सके।
  • मेरा संकल्प है कि मेरी बहनों की मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार रुपये होनी चाहिए। हमने तय किया कि पोषण आहार ठेकेदार नहीं स्वयं सहायता समूह की बहनें बनाएंगी।

सहस्त्र शिवलिंग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

सीएम शिवराज पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में सहस्त्र शिवलिंग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। सीएम ने पशुपतिनाथ मंदिर में नवनिर्मित सहस्त्र शिवलिंग मंदिर के लोकार्पण के उपरांत 37 टन वजनी ‘श्री देवाधिदेव महाघंटा’ का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें- UP के CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे दतिया, मां पीतांबरा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

संबंधित खबरें...

Back to top button