
मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मौतों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को 70 हजार 353 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 2092 नए संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 4750 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल प्रदेश में 19 हजार 728 एक्टिव केस हैं।
प्रदेश में 4 मरीजों ने तोड़ा दम
प्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 24 घंटे में 4 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और छिंदवाड़ा में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई है।
भोपाल में सबसे ज्यादा नए केस
राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 461 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं इंदौर में 291 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बता दें कि सागर में संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ी है। यहां शनिवार को 107 नए मरीज मिले हैं।
यहां नए संक्रमितों की संख्या 100 से कम
प्रदेश के सीहोर में 76, रायसेन में 74, सिवनी में 68, होशंगाबाद में 67, छतरपुर में 64, जबलपुर में 60, देवास में 48, धार में 48, पन्ना में 45, शिवपुरी में 45, खरगोन में 44, छिंदवाड़ा में 40, दमोह में 36, बैतूल में 35, विदिशा में 34, झाबुआ में 31, गुना में 30, ग्वालियर में 29, बालाघाट में 28, मंडला में 25, नरसिंहपुर में 25, निवाड़ी में 25, दतिया में 23, उमरिया में 23, हरदा में 22, कटनी में 21, उज्जैन में 21, आगर मालवा में 20, रीवा में 20, नीमच में 19, टीकमगढ़ में 19, अलीराजपुर में 16, श्योपुर में 15, बड़वानी में 14, शहडोल में 14, सतना में 13, रतलाम में 12, अनूपपुर में 11 नए संक्रमित मिले हैं।
इन जिलों में 10 से कम केस मिले
प्रदेश के 9 जिलों में 10 से कम केस मिले हैं। इसमें भिंड में 1, राजगढ़ में 3, सिंगरौली में 3, अशोकनगर में 4, सीधी में 5, मंदसौर में 6, शाजापुर में 6, डिंडौरी में 8 और मुरैना में 9 नए मरीज मिले हैं।