भोपालमध्य प्रदेश

शिवपुरी की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : हादसे में मां-बेटी की मौत, 20 से अधिक लोग झुलसे

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आज पटाखा फैक्ट्री भीषण विस्फोट हुआ है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी और गुना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुकान में बड़ी मात्रा में पटाखे भरे हुए थे।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी; पेटी में मिला बुजुर्ग महिला का शव, अलग जगह मिला बेटे और पोते के शव

दुकान के साथ ही घर में भी रखे थे पटाखे

शिवपुरी जिले के बदरवास में एक पटाखों की दुकान में मंगलवार को विस्फोट हो गया। हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं हादसे में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की गई हैं। बताया जा रहा है कि पप्पू खान और बबलू खान पटाखे बनाने और खुदरा रूप से आतिशबाजी बेचने का काम करते हैं। शादियों का सीजन होने के चलते दुकान में बड़ी मात्रा में पटाखे भरे थे। दुकानदार का लाइसेंसी गोदाम सुमेला गांव में बताया जा है। दुकान के साथ ही घर में भी पटाखे रखे होने की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में MPEB के कर्मचारी ने की आत्महत्या; दो पत्नियों ने छोड़ा तो किराये से रह रहा था, फोन में मिला प्रेमिका का नंबर

बेटी और पत्नी की मौत

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर 12 बजे मकान में तेज धमाका हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास का पूरा इलाका दहल गया, साथ ही मकानों में दरारें भी आ गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं दमकल अमला भी घटनास्थल पर पहुंच गया। हादसे में घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल भेज दिया गया। हादसे में 8 वर्षीय बेटी उमेरा पत्नी इमरान और बेबी पत्नी इमरान (30) की मौत हो गई। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गंभीर घायलों शिवपुरी और गुना के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पहले भी हो चुके हादसा

बता दें कि मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में 12 सितंबर 2015 को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इसमें 104 लोग मारे गए थे। बीते दशक के सबसे भीषण हादसे में दो विस्फोट हुए थे। पहला एक आबादी क्षेत्र के रेस्टोरेंट में हुआ था दूसरा जिलेटन रखे वेयरहाउस में हुआ था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button