
बिजनेस डेस्क। फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियां विंटर प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ने और पॉजिटिव रिस्पॉन्स से उत्साहित हैं। कंपनियों को उम्मीद है कि मौसम जैसे-जैसे ठंडा होगा, इन प्रोडक्टस का इस्तेमाल भी बढ़ेगा। ग्रामीण इलाकों से भी कंपनियों को काफी उम्मीदें हैं। सर्दियां शुरू होने के साथ ही डाबर (Dabur), इमामी (Emami) और मैरिको (Marico) जैसी कंपनियों के विंटर प्रोडक्टस की बिक्री बढ़ी है। इनमें स्किन केयर वाले प्रोडक्टस से लेकर इम्युनिटी बूस्टर च्यवनप्राश और शहद जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी बिक्री बढ़ी
कंपनियों को उम्मीद है कि फसल अच्छी होने और सामान्य मुद्रास्फीति में नरमी से अगली तिमाहियों में रूरल एरिया में सेल बढ़ेगी। ई-कॉमर्स और व्यापार के आधुनिक माध्यमों पर भी विंटर केयर प्रोडक्ट्स की बिक्री अच्छी है।
सर्दियों में उत्तरी क्षेत्र से बढ़ती है मांग
मैरिको में सीओओ इंडिया (COO) संजय मिश्रा कहते हैं कि सफोला इम्युनिवेदा सीरीज और बॉडी लोशन जैसे प्रोडक्ट्स के लिए सर्दियों का मौसम अहम होता है। इनके लिए विशेषकर उत्तरी क्षेत्र से मांग आती है। सर्दियां शुरू होने के साथ ही इस साल भी इन उत्पादों का इस्तेमाल बढ़ गया है। मिश्रा ने कहा- इन सर्दियों में बॉडी लोशन की कैटेगेरी की डिमांड में सालाना आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक वृद्धि रहेगी।
फसल अच्छी होने पर गांवों में बढ़ेगी डिमांड
डाबर इंडिया लिमिटेड के सीओओ आदर्श शर्मा कहते हैं- अभी तो सर्दियां शुरू हुई हैं। हमारे प्रोडक्ट्स की शुरुआती मांग बनी हुई है। यदि अच्छी ठंड पड़ेगी तो मांग और तेज होगी। शहरी बाजारों की तुलना में ग्रामीण बाजारों में मांग अब भी कम है। हालांकि, फसल अच्छी रहने से गांवों में मांग बढ़ने की उम्मीद है।