ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली CRPF स्कूल ब्लास्ट : खालिस्तानियों ने ली जिम्मेदारी, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, Telegram की मदद लेगी पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 में CRPF स्कूल के पास हुए धमाके की जिम्मेदारी खालिस्तानियों ने ली है। खालिस्तानियों ने टेलीग्राम के जस्टिस लीग इंडिया ग्रुप पर एक मैसेज भेजा है। इसमें कहा गया है कि वे किसी भी समय हमला करने में कितने सक्षम हैं। जांच एजेंसियां इस मैसेज की जांच कर रही हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

Telegram पर आया मैसेज

वहीं दिल्ली पुलिस ने Telegram को एक पत्र लिखकर ‘Justice League India’ नामक चैनल से संबंधित जानकारी मांगी है। इस टेलीग्राम चैनल पर धमाके का सीसीटीवी फुटेज अपलोड किया गया, इसके साथ ही इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली गई। पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है।

धमाके का वीडियो आया सामने!

CRPF स्कूल के पास धमाके से जुड़ा 17 सेकेंड एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि धमाका काफी तेज हुआ है। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये धमाका कैसे हुआ है। शुरू में स्थानीय लोगों को लगा कि शायद किसी के घर में सिलेंडर फट गया है या कोई बिल्डिंग गिर गई है। हालांकि, ऐसा नहीं था। धमाके के बाद जब लोगों ने घर से बाहर निकलकर देखा तो सफेद रंग के धुएं का गुबार छाया हुआ था।

जांच में मिला क्रूड बम जैसा मटेरियल

फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में क्रूड बम जैसा मटेरियल मिला है। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कई जांच एजेंसियां इस धमाके की जांच में लगी हुई है।

रविवार सुबह हुआ धमाका

दरअसल, रविवार सुबह करीब 7:30 बजे रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में धमाका हुआ। जिसमें कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई। CRPF स्कूल की दीवार, आस-पास की दुकानें और कुछ कारों को नुकसान पहुंचा। बता दें कि, मई में 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी से जुड़े ईमेल आए थे। इस एंगल से भी जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

देेखें वीडियो…

ये भी पढ़ें- दिल्ली में CRPF स्कूल के पास धमाका : आसमान में उठा धुएं का गुबार, आसपास के घरों टूटे शीशे

संबंधित खबरें...

Back to top button