
नई दिल्ली। गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र में अब चुनाव फेयर और निष्पक्ष नहीं रह गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने 10 साल में बहुत काम किए है। जिन्हें जनता भी जानती है।
भाजपा को चुनाव आयोग का आशीर्वाद- ठाकरे
दिल्ली विधानसभा के चुनावी नतीजों के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे दिल्ली दौरे पर हैं। आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि देश में अब लोकतंत्र बचा है। केजरीवाल और कांग्रेस के साथ जो हुआ, वह आगे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के साथ भी हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में अब चुनाव फेयर और निष्पक्ष नहीं रह गए हैं। विपक्ष के सांसदों को सोचना चाहिए कि हमारा अगला कदम क्या होना चाहिए। दिल्ली में पिछले 10 साल में केजरीवाल ने बहुत काम किए। जिन्हें जनता जानती है, चुनाव आयोग के आशीर्वाद से भाजपा दिल्ली में चुनाव जीत पाई है।
ठाकरे का दावा दिल्ली में काटे गए वोट
आदित्य ठाकरे ने दिल्ली में काफी जगह वोट काटने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने लोगों से वोट डालने का अधिकार छीना है। उन्होंने चुनाव आयोग पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया। ठाकरे ने कहा कि यह अहंकार या किसी के लाभ की लड़ाई नहीं है, बल्कि देश के भविष्य की लड़ाई है। आदित्य ठाकरे ऐसे समय पर दिल्ली पहुंचे, जब महाराष्ट्र पार्टी नेता एकनाथ शिंदे की शिवसेना में जा रहा है। पूर्व विधायक राजन साल्वी गुरुवार को शिवसेना में शामिल हुई हैं।
भाजपा विधायक ने कसा तंज
आदित्य ठाकरे के दिल्ली दौरे और बयान पर बीजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष और विधायक चित्रा बाघ ने कहा कि यूबीटी नेता हर सभाओं में कहते है कि वह दिल्ली के तख्त के सामने नहीं झुकेंगे, लेकिन आज ‘जूनियर पप्पू’ सीधा दिल्ली ‘सीनियर पप्पू’ से मिलने के पहुंच गए। आखिरी बची हुई लोकसभा संसद टूटने के डर से छोटे राजकुमार कांग्रेस के दरबार में मुजरा कर आए। महाराष्ट्र की जनता हिंदुत्व के साथ गद्दारी करने वाली उद्धव ठाकरे गुट की राजनीति को खत्म कर रही है। बालासाहब ठाकरे जी की प्रखर हिंदुत्ववादी विचारधारा को छोड़कर कांग्रेस के दरवाजे पर सिर झुकाने वाले ठाकरे गुट को अब बार-बार दिल्ली दरबार में हाजिरी लगानी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- म्यूनिख में अफगानी शरणार्थी ने भीड़ में घुसाई कार, 28 घायल, कई बच्चे भी शामिल, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार
One Comment