
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीमा प्रबंधन सेवाओं को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे के मुद्दों सहित अन्य मामलों पर चर्चा की है।
सुरक्षाबलों की 10 और कंपनियां मुहैया कराएगा केंद्र
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में किसी को भी नफरत के बीज नहीं बोने देंगे। इसके लिए केंद्र ने पहले हमें 10 कंपनियां अर्धसैनिक बल मुहैया करवाए थे। सीएम मान ने बताया कि केंद्र द्वारा सुरक्षाबलों की 10 और कंपनियां मुहैया कराई जाएंगी।
कानून व्यवस्था पर भी हुई चर्चा : CM
सीएम मान ने कहा कि कानून व्यवस्था पर भी गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर पार्टी स्तर से ऊपर उठकर मदद कराने का आश्वासन दिया गया है।
एंटी ड्रोन सिस्टम की मांग
सीएम ने कहा कि ड्रोन की जो समस्याएं हो रही हैं, हमने गृह मंत्रालय से एंटी ड्रोन सिस्टम की मांग की है और ये भी कहा है कि इस को जल्द से जल्द लगाया जाए।
किसानों के मुद्दे पर भी हुई चर्चा
सीएम भगवंत मान ने किसानों की गेहूं की पैदावार कम होने के कारण 500 रुपए बोनस देने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि किसान यूनियन 500 रुपए प्रति एकड़ मांग रही हैं। जितना ज्यादा संभव हो सके, केंद्र किसानों की मदद करें।
इसके अलावा बासमती पर MSP को लेकर भी चर्चा हुई है। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) में पंजाब का पुराना कोटा बहाल करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने मामले में सिद्धू को सुनाई सजा, करेंगे सरेंडर या लगाएंगे अर्जी ?