ग्वालियरमध्य प्रदेश

स्वच्छता अभियान : ग्वालियर की सड़कों पर उतरे ‘महाराज’, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छ भारत का संदेश; देखें VIDEO

स्वच्छता को लेकर अब खुद केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर की सड़कों पर उतर गए हैं। उन्होंने आज ग्वालियर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर नागरिकों को शहर स्वच्छ रखने का संकल्प दिलवाया। साथ ही नगर में साफ सफाई की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले सफाई कर्मचारी साथियों को भी सम्मानित किया।

निकाली जाएगी जागरूकता रैली

निगम के 66 वार्डों में आज स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली में सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्य आयोजन महाराज बाड़े पर होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित मंत्री व विधायक आदि रहेंगे।

एप पर लिया जाएगा स्वच्छता का फीडबैक

नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने बताया कि डोर टू डोर कचरा सेग्रीगेशन में परेशानी आ रही है। जिस प्रकार इंदौर ने स्वच्छता को अभियान बनाकर चलाया है उसी प्रकार हम भी अभियान बनाकर चलाना चाहते हैं। इसी के चलते सभी वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम महाराज बाड़े पर आयोजित होगा। इस दौरान वालेंटियर सभी के मोबाइल पर एप डाउनलोड कराकर स्वच्छता का फीडबैक दिलाया जाएगा। इसके बाद महाराज बाड़े से इंदरगंज चौराहे तक रैली निकाली जाएगी।

ये भी पढ़ें- वन विहार की गणना रिपोर्ट : चीतल के साथ मोरों की संख्या हुई दोगुनी, जानें अन्य वन्यप्राणियों के बारे में

पॉलीथिन हटाने चलेगा अभियान

शहर से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जा रही है, जबकि सूखे कचरे के उपयोग के लिए सीमेंट फैक्ट्री से बात चल रही है। जल्द ही सूखे कचरे का ऊर्जा में उपयोग कर सीमेंट बनाई जाएगी। वहीं नगर निगम पॉलीथिन हटाने का अभियान भी चलाने जा रहा है। इसके लिए वह रैली में थैले भी बांटेगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button