
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में बड़ा हादसा हो गया। मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रांत के खुशाब जिले के पंज पीर इलाके के पास बस सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तेज गति होने के कारण तीव्र मोड़ पर बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर बचाव दल और स्थानीय स्वयंसेवक घटनास्थल पर पहुंचे। शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायलों की हालत गंभीर है।
आज की अन्य खबरें…
अफगानिस्तान के गोर प्रांत में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़, 50 लोगों की मौत
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के गोर प्रांत में भारी बारिश के कारण कई जगह पर अचानक बाढ़ आने से 50 लोगों की मौत हुई है। तालिबान के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। गोर प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद हमास ने कहा कि दर्जनों लोग लापता हैं। शुक्रवार की बाढ़ के बाद राजधानी फिरोज कोह समेत विभिन्न क्षेत्रों में हजारों मकानों व संपत्तियों के क्षतिग्रस्त होने और सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि के नष्ट होने से प्रांत को काफी वित्तीय नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते, संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने कहा था कि अफगानिस्तान में असामान्य रूप से हुई भारी मौसमी बारिश के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों मकान नष्ट हुए हैं।
सिक्किम में सिंगताम के पास पर्यटकों से भरी टैक्सी नदी में गिरी, दो लोगों की मौत
गंगटोक। सिक्किम में शनिवार सुबह सिंगताम के पास पर्यटकों से भरी एक टैक्सी नदी में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पांच लोगों का यह परिवार कोलकाता का रहने वाला था और सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रहा था, जब सांग खोला में वाहन रानी नदी में गिर गया। हादसे में टैक्सी चालक और परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई। चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान 72 वर्षीय रवींद्र नाथ पॉल के रूप में हुई है। घायलों को पहले सिंगताम के नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंगटोक के सेंट्रल रेफरल हॉस्पिटल भेज दिया गया। घायलों की पहचान तापस पॉल (33), कृष्णा पॉल (36), मीरा पॉल (60) और चार वर्षीय एक बच्ची के रूप में हुई है। मृतकों के शवों को सिंगताम के जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहन को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
One Comment