ताजा खबरराष्ट्रीय

Yamuna River : यमुना नदी की सफाई के लिए पहुंची बड़ी-बड़ी मशीनें, दिल्ली LG बोले- जो वादा किया वो निभाया

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों में कहा था कि सरकार में आते ही सबसे पहला काम यमुना नदी की सफाई का होगा। अब नदी का काम शुरू भी हो गया है। कल एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव और एसीएस (आई एंड एफसी) के साथ बैठक की और तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद बड़ी-बड़ी मशीनें जैसे ट्रैश स्किमर्स, वीड हार्वेस्टर्स और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट वहां पहुंच गई और यमुना नदी में कचरा हटाने का काम करने लगी।

पीएम ने जो वादा किया वो पूरा हो रहा

दिल्ली उपराज्यपाल ने सफाई कार्य की वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि यमुना नदी की सफाई का काम पहले ही शुरू हो चुका है। जिसमें ट्रैश स्किमर, वीड हार्वेस्टर और एक ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट के साथ आज से नदी में सफाई अभियान शुरू हो गया है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कल मुख्य सचिव और एसीएस (आई एंड एफसी) से मुलाकात की और उन्हें तुरंत काम शुरू करने के लिए कहा। एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना की सफाई का जो वादा किया था, उसे निभाया जा रहा है।

सफाई के लिए बनाई गई चार रणनीति

  1. सबसे पहले यमुना नदी से कचरा, मलबा और गाद हटाई जाएगी।
  2. दूसरी योजना में नजफगढ़ ड्रेन, सप्लीमेंट्री ड्रेन और अन्य प्रमुख नालों की सफाई का काम भी शुरू किया जाएगा।
  3. तीसरी योजना में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) की ताकत और उत्पादन पर रोजाना निगरानी रखी जाएगी।
  4. आखिरी में बनाई गई योजना के हिसाब से तय समय में नई एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और डीएसटीपी (डिकंसेंट्रेटेड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाए जाएंगे। इससे करीब 400 एमजीडी गंदे पानी की सफाई की जो कमी है, उसे पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ बिल्कुल फालतू, कोई मतलब नहीं, दिल्ली में हुई भगदड़ पर लालू यादव का विवादित बयान; मचा सियासी घमासान

संबंधित खबरें...

Back to top button