इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : आशा कार्यकर्ता की हड़ताल का 24वां दिन, बैंड बाजा लेकर निकली सड़कों पर, विधायक पारस जैन के घर का किया घेराव

उज्जैन। चैन की नींद सो रहे नेताओं की नींद उड़ाने के लिए शनिवार को आशा कार्यकर्ता बैंड बाजे और ढोल नगाड़े लेकर सड़कों पर उतरी। उन्होंने विधायक पारस जैन के घर का घेराव करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

बैंड बाजे और ढोल नगाड़े से जताया आक्रोश

दरअसल, अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर की हजारों आशा कार्यकर्ता 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। लेकिन, आज तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है और नेता चैन की नींद निकाल रहे हैं। इस वजह से आशा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को उज्जैन में सैकड़ों आशा कार्यकर्ता नेताओं की नींद उड़ाने के लिए बैंड बाजे और ढोल नगाड़े लेकर सड़कों पर उतरी।

चिलचिलाती धूप में निकली आशा कार्यकर्ता

आशा कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय परिसर से रैली निकालकर कोयला फाटक स्थित विधायक पारस जैन के घर का घेराव किया। जहां नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने चिलचिलाती धूप में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और विधायक पारस जैन को ज्ञापन सौंपा। आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ की जिला अध्यक्ष निर्मला यादव ने कहा कि नेता वोट मांगने तो आ जाते हैं, लेकिन उन्हें हमारी समस्याएं नहीं दिख रही है।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे उज्जैन, गारमेंट्स फैक्ट्री का करेंगे शुभारंभ; पार्टी के कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button