
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले इलाके में रैकी करते थे और मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से लगभग दो लाख से अधिक के जेवर और सामान पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है।
बदमाशों के हौसले बुलंद
पुलिस की मानें तो लगातार इलाके में चोरी की वारदात करने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए थे और वह किसी भी सूने मकान में घुसकर ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी लेकर फरार हो जाते थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी द्वारा जानकारी दी गई कि अप्रैल माह में भोलेनाथ धाम स्थित मकान पर कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा पीड़ित के घर चोरों ने धावा बोल दिया था। अलमारी में रखे लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया था। दो आरोपी भाई साहब सिंह चौहान और पुरुषोत्तम चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने शहर में कितनी जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस रिमांड के बाद आरोपियों से शहर के अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में पीली गैंग का आतंक : राजवाड़ा पर व्यापारियों और नगर निगम कर्मियों के बीच हाथापाई; घटना CCTV में कैद