क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

गुरकीरत सिंह मान ने लिया क्रिकेट से संन्यास

चंडीगढ़। 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की तरफ से तीन वन डे मैच खेलने वाले गुरकीरत सिंह मान ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मान ने भारत की तरफ से इन 3 मैचों में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के साथ ही ऑफ स्पिनर के रूप में 10 ओवर भी किए थे। 33 साल के गुरकीरत आईपीएल में, वह पंजाब सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं। गुरकीरत ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि “आज मेरी क्रिकेट यात्रा का अन्तिम दिन है”, हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि गुरकीरत आने वाले समय में विदेशी टी20 लीग में किस्मत आजमा सकते हैं।

आज की अन्य खबरें…

रायबरेली के सरेनी इलाके में पटाखों में लगी आग, 4 नाबालिग झुलसे

फाइल फोटो

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सरेनी इलाके में पटाखों में आग लगने से चार नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, सरेनी के मलकेपुर गांव में एक पटाखों का व्यवसाय करने वाली महिला के घर में रखे पटाखों में आग लग गई। बता दें कि मलकेपुर गांव में एक महिला नसरीन (45) पटाखों की व्यवसायी है। उसके यहां कुछ पटाखों का भंडार था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि महिला के पास पटाखों का लाइसेंस था। नसरीन के घर पर आज सुबह अचानक किन्ही कारणों से पटाखों में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर मनीष (15), गोविंद (10), तीजा (8), और सौरभ (12) गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

उदयपुर में करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में लसाड़यिा क्षेत्र की ढिकिया ग्राम पंचायत के बोडफला गांव में करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम शॉर्ट सर्किट से घर में करंट फैल जाने के बाद उसकी चपेट में आने से औंकार मीणा उनकी पत्नी भमरी, पुत्र देवीलाल और पुत्री मांगी की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद से गांव में मातम छा गया।

जम्मू-कश्मीर में CRPF के जवान ने खुद को मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

फाइल फोटो

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया, इसका तत्काल पता नहीं चल सका है। जवान दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके में जवाहर सुरंग के पास ड्यूटी पर तैनात था। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

महाराष्ट्र के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर हादसा, 3 की मौत; 12 गंभीर घायल

मुंबईमहाराष्ट्र के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन के आपस में टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। डीसीपी-जोन नौ कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा कि वर्ली से बांद्रा की ओर जा रही इनोवा ने टोल बूथ से करीब 100 मीटर पहले एक मर्सिडीज बेंज और अन्य कारों को टक्कर मार दी। घटना के बाद इनोवा चालक मौके से भाग निकला। प्रारंभिक सूचना के आधार पर इनोवा के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद सरफराज शेख के रूप में हुई है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button