
दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार रात एक दो मंजिला घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दोनों मंजिलें इसकी चपेट में आ गई और कई लोग इमारत में फंस गए। जान बचाने के लिए 6 लोगों ने बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, कूदने के कारण उन्हें चोटें आई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो महिलाएं, तीन युवक और एक नाबालिग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा गैस लीक होने की वजह से हुआ।
दूसरी मंजिल से कूदते नजर आए लोग
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि आग ने पूरे मकान को घेर लिया है। नीचे खड़े लोग घबराए हुए हैं और तभी ऊपर से लोग कूदते नजर आते हैं। इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग को रात 9:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात है कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ें- प्लास्टिक में पैक खाना आपके लिए हो सकता है खतरनाक, बन सकता है Heart Disease का कारण, नई स्टडी में खुलासा