क्रिकेटखेल

IND vs NZ: कानपुर में भारत न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच आज से शुरू, कब, कहां और कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच कानपुर के एतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के पास इस सीरीज में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकाने का मौका है। नए कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी वह भी घरेलू मैदान पर, ऐसे में टीम यहां मैच जीतकर दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की जोरदार शुरुआत करना चाहेगी।

तीन स्पिनर के साथ ही उतरेगी टीम इंडिया

कप्तान रहाणे ने मैच से पहले बताया कि भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल तीन स्पिनर हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है।

टीम इंडिया में नहीं हैं ये दिग्गज

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और नियमित कप्तान विराट कोहली जैसे खिलाड़ी नहीं दिखेंगे, जो अलग-अलग कारणों से इस मैच से बाहर हैं। इसके अलावा इस सीरीज में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी को भी रेस्ट मिला है। टीम में भले ही बड़े नाम न हों, लेकिन टीम में अभी भी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे नाम शामिल हैं। वहीं कोहली दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ये भी पढ़ें- INS Vela: नौसेना के बेड़े में शामिल हुई पनडुब्बी, समुद्र की साइलेंट किलर है आईएनएस वेला

किस समय शुरू होगा मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच आज सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 9:00 बजे होगा।

कहां होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच?

यह मुकाबला कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे।

दोनों टीमें टीम इस प्रकार हैं

भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रीकर भरत, प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, अयाज पटेल, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र।

संबंधित खबरें...

Back to top button