अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Lee Sun-Kyun Death: ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘पैरासाइट’ के एक्टर ली सुन-क्युन की मौत, सुसाइड नोट छोड़कर घर से लापता थे साउथ कोरियाई एक्टर

नई दिल्ली। ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘पैरासाइट’ फेम साउथ कोरियाई एक्टर ली सुन-क्युन (Lee Sun Kyun) की मौत हो गई है। साउथ कोरियाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार ली सुन-क्युन सियोल पार्क में एक कार में मृत पाए गए। बताया कि एक्टर पर कथित तौर पर गैरकानूनी ड्रग्स और नशीली दवाएं लेने के लिए जांच चल रही थी। इस बीच उनकी मौत की शॉकिंग खबर आ गई, जिससे दुनियाभर में उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। वहीं साउथ कोरियाई इंडस्ट्री में शोक है।

घर पर छोड़ा था सुसाइड नोट

कोरियाई मीडिया के अनुसार, ली सुन-क्युन बुधवार सुबह सियोल के एक पार्क में कार के अंदर ब्रिकेट्स के पास बेहोश मिले, उनकी वाइफ ने पुलिस को एक्टर के लापता होने की जानकारी दी थी और बताया था कि उन्होंने घर में सुसाइड नोट छोड़ा था। इसके बाद एक्टर की तलाश की गई, जहां कार में उनका शव मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर विनर एक्टर को कथित तौर पर ड्रग्स का यूज करने के लिए पुलिस जांच का भी सामना करना पड़ा था।

‘पैरासाइट’ के लिए मिला था ऑस्कर

साउथ कोरियाई एक्टर ली को फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए ऑस्कर दिया गया था। ली सुन-क्युन का जन्म 1975 में हुआ था और उन्हें पैरासाइट के जरिए पूरी दुनिया में प्रसिद्धि मिली। फिल्म में उन्होंने एक अमीर परिवार के मुखिया की भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं साल 2012 की थ्रिलर ‘हेल्पलेस’ और 2014 की हिट ‘ऑल अबाउट माई वाइफ’ जैसी मूवीज में उन्होंने दमदार एक्टिंग की थी। वे कोरिया के मशहूर टीवी शो में दिखाई दिए थे जिसके बाद उन्हें घर-घर पहचान मिली।

कोरियन ड्रामा सीरीज का भी रहे हिस्सा

बता दें कि, विदेशों में अपनी ‘पैरासाइट’ प्रसिद्धि से पहले दशकों तक ली सुन-क्युन कोरियाई स्क्रीन पर एक जाना-माना नाम थे। वह एक लोकप्रिय ड्रामा सीरीज, ‘कॉफी प्रिंस (2007)’ में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हुए। उन्होंने मेडिकल ड्रामा ‘बिहाइंड द व्हाइट टॉवर’ से मुख्यधारा की लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद ‘पास्ता (2010)’ और ‘माई मिस्टर (2018)’ में भी नजर आए।

संबंधित खबरें...

Back to top button