भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का घेराव किया। कर्मचारियों स्वास्थ्य मंत्री की कार के सामने धरने पर बैठ गए। स्वास्थ्य मंत्री से गाड़ी से उतरकर बात करने की मांग करने लगे। तभी पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री को दूसरी कार में बैठाकर भीड़ से बाहर निकाला।
#भोपाल : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. #प्रभुराम_चौधरी का घेराव कर प्रदर्शन किया। #पुलिस ने कार में बैठाकर भीड़ से बाहर निकाला।@DrPRChoudhary #PeoplesUpdate#Protest @Dial100_MP pic.twitter.com/CvzUC9hihH
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 24, 2022
मंत्री की कार को घेरा
दरअसल, कोरोना के बढ़ते संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शनिवार को अचानक से जेपी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारियों ने उनकी कार को घेर लिया। प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री की कार के सामने बैठ गए। कार में बैठ-बैठ प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की बात सुन रहे थे, लेकिन संविदा कर्मचारी मंत्री से कार से उतरकर बात करने की मांग कर रहे थे।
मंत्री कार से नहीं उतरे तो इससे कर्मचारी नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की बीच घिरने की सूचना मिलते ही हबीबगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंत्री को दूसरी कार में बैठाकर भीड़ से बाहर निकाला।
एक बार में 96 सैंपल की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में स्थित स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी में व्होल जिनोम सिक्वेंसिंग मशीनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी। भोपाल में एम्स के बाद स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेट्री में ही जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच हो सकेगी। हमने हर तरह की तैयारी की है। खास बात ये है कि एक बार में 96 पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग हो सकेगी। मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 43 हजार बेड और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
ग्वालियर की DRD लैब और भोपाल AIIMS में होगी जांच
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सुबह प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने ग्वालियर के DRD लैब और भोपाल AIIMS को अधिकृत किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: Corona को लेकर MP सरकार अलर्ट : CM शिवराज ने कहा- अस्पतालों में तैयारी रखें, ऑक्सीजन की मॉक ड्रिल करें