
इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के तीसरे इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन का बुधवार को शुभारंभ महापौर और एआईसीटीएसएल के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने किया। यह चार्जिंग स्टेशन सिलिकॉन सिटी के समीप स्थापित किया गया है। इससे एआईसीटीएसएल की बसों को चार्ज किया जाएगा।
40 इलेक्ट्रिक सिटी बसों होंगी चार्ज
शहर में संचालित 40 इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का कार्य लंबे समय से चल रहा था। सिलिकॉन सिटी के पास तीन इमली के मध्य 10 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाता है। पूर्व में राजीव गांधी चौराहे के समीप एसीडीसीएल के संचालित होने वाली शहर की बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन था। वहीं नए चार्जिंग स्टेशन में अब कई बसें चार्ज की जा सकेगी।
#इंदौर : शहर के तीसरे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का महापौर #पुष्यमित्र_भार्गव ने सिलिकॉन सिटी में शुभारंभ किया। इससे एआईसीटीएसएल की बसों को चार्ज किया जाएगा।@advpushyamitra #Ebus #Charging #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qwgeO07Gjt
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) February 15, 2023
एक बार में 2 बसों को किया जा सकता है चार्ज
नए चार्जिंग स्टेशन से अब ये बसें इंटरमीडिएट चार्ज हो सकेंगी। यह चार्जिंग स्टेशन 120 किलोवाट क्षमता का है, जिसमें 2 गन माध्यम से एक बार में दो बसों को चार्ज किया जा सकता है। वर्तमान में 120 किलोवाट क्षमता के 13 चार्जर राजीव गांधी डिपो पर लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर : अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नगर निगम ने अवैध कब्जे को किया ध्वस्त, देखें VIDEO