जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

नरसिंहपुर में हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो लड़कियों की मौत; बागेश्वरधाम की कथा से लौट रही थीं

नरसिंहपुर। जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो लड़कियों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। बताया जा रहा है कि तीनों लकड़ियां स्कूटी से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान बेलखेड़ी और सूरवारी के बीच नहर के पास ट्रक ने तीनों को रौंद दिया।

कथा स्थल से घर लौट रही थी तीनों लड़कियां

जानकारी के अनुसार, जिले के नवलगांव में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन किया गया है। करौली की रहने वाली निकिता साहू, निकिता ठाकुर और सिमरम ठाकुर स्कूटी से शनिवार शाम बागेश्वर महाराज की कथा में गई हुईं थी। कथा स्थल से दादा महाराज के दर्शन कर टोनघाट की तरफ निकली। इसके बाद टोनघाट का रास्ता भूलने के बाद तीनों लड़कियां स्कूटी से वापस लौट रहीं थीं, तभी बेलखेड़ी और सूरवारी के बीच में नहर के पास एक ट्रक उन्हें टक्कर मार दी।

पीएम के लिए भेजे शव

हादसे में निकिता साहू पिता संतोष साहू (14), निकिता ठाकुर पिता बल्लू ठाकुर (14) की मौके पर ही मौत हो गई है। सिमरम ठाकुर घायल हो गई हैं। दोनों के शवों को गोटेगांव में सरकारी अस्पताल में रखवाया गया था। अब शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक को चालक को पकड़ लिया है। फिलहाल, मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप : बंद सूटकेस में धड़… बोरे में शरीर का दूसरा हिस्सा, ट्रेन में टुकड़ों में मिली महिला की लाश

संबंधित खबरें...

Back to top button