इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

INDORE NEWS : एनकाउंटर में शूटर के घायल होने के बाद सुर्खियों में आया आजाद नगर हत्याकांड, 3 लाख में ली थी मर्डर की सुपारी, मिले महज 5000 रुपए

हेमंत नागले, इंदौर। रविवार रात इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में मोइन नाम के एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के बाद मंगलवार को पुलिस द्वारा दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने 3 लाख रुपए में युवक की हत्या करने की सुपारी ली थी। इन्हें एडवांस के रूप में महज 5000 रुपए मिले, बाकी की रकम काम होने के बाद मिलनी थी। हालांकि, ये अलग बात है कि ये दोनों बाकी की रकम मिलने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

मंगलवार रात इस केस की छानबीन कर रही एसआईटी को इन दोनों आरोपियों की लोकेशन स्कीम नंबर 140 के पास मिली थी।  जब पुलिस इन्हें पकड़ने गई तो इन दोनों ने पुलिस पर फायर कर दिए थे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई थीं। इस दौरान एक शूटर वसीम उर्फ शाकिर को पांव में गोली लग गई थी। अब दोनों शूटर पुलिस हिरासत में हैं। एनकाउंटर के बाद अब ये मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है।

दहशत में परिजन, जान बचाने के लिए बेच रहे मकान

मंगलवार को शाकिर का शॉर्ट एनकाउंटर करने के बाद बुधवार को मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी जान को इलाके के बदमाश आरिफ खिलजी से खतरा है। मृतक मोइन के परिजनों ने दावा किया कि उन्होंने इसी संबंध में 8 अक्टूबर को आजाद नगर थाने में एक आवेदन भी दिया था। असल में मोइन का बड़ा भाई मुदस्सिर आरिफ खिलजी की बेटी को भगा ले गया था और उससे शादी कर ली थी। इससे आरिफ खिलजी नाराज था। अब इस घटना के बाद मृतक के डरे हुए परिजनों ने अपने मकान को बेचने की तैयारी कर ली है। मोइन के परिजनों ने मकान के बाहर लिखा है कि “हमें जान का खतरा है और आरोपी हमें मार डालेंगे, इसलिए मकान बेचना है।”

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद अब पुलिस गहराई से पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। डीसीपी जोन 1 विनोद मीणा ने दावा किया कि मृतक के परिवार को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही मीणा ने दावा किया कि इस पूरे मामले में हर एक एंगल से पुलिस गहराई से जांच कर रही है। मीणा ने कहा कि आरिफ खिलजी समेत जिन भी आरोपियों पर मृतक के परिजन आरोप लगा रहे हैं, वे सभी जांच के दायरे में है। इनमें से जिनके भी खिलाफ सबूत मिलेंगे, उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- इंदौर में शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस को देखते ही शूटर ने चलाई गोलियां, जवाबी कार्रवाई में पांव में लगी गोली, सुपारी लेकर हत्या का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button