मध्य प्रदेश

छतरपुर में बारातियों से भरी बस पलटी, दो लोगों की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 11 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़

कहां हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा छतरपुर जिले के काली माता रोड तिराहे पर हुआ है। यहां बारातियों से भरी बस जा रही थी। तभी अचानक मोड़ के पास रफ्तार तेज होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार बच्चे, महिलाएं और पुरुष घायल हैं।

बस में सवार बच्चे, महिलाएं और पुरुष घायल हुए हैं

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, बस सुबह बड़ामलहरा से शादी समारोह से लौट रही थी। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि अचानक ब्रैक लगाने की वजह से ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

ये भी पढ़ें- भोपाल में इन दो जगहों पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

संबंधित खबरें...

Back to top button