ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : तेज रफ्तार ट्रक ने 100 मीटर तक कार को घसीटा, घटना CCTV में कैद

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इतना ही नहीं टक्कर मारने के बाद ट्रक 100 मीटर तक कार को घसीटता हुआ टोल के उस पार ले गया। इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह घटना पनिहार टोल नाके की बताई जा रही है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, परिहार थाना इलाके की पनिहार टोल पर एक कार खड़ी हुई थी जिसमें शिवपुरी निवासी प्रवेश अग्रवाल और उसका साथी अवनीश ग्वालियर आ रहे थे। जब अपनी कार से आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पनिहार टोल पर आए तो यहां टोल बैरियर की लाइन में गाड़ी को खड़ी कर अपना टोल कटवा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक उनकी कार में घुस गया और उनकी कार को रगड़ते हुए तकरीबन 100 मीटर तक ले गया।

घटना सीसीटीवी में कैद

सीसीटीवी वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह तेज रफ्तार ट्रक कार को घसीटते हुए ले जा रहा है। इस हादसे में प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई है, जबकि अवनीश गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर लिया। पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया है कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1648200663145299971

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button