
मप्र के गुना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के मृगवास इलाके में 3 नाबालिग बहनों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां खेत पर जाने निकली थीं, तभी तालाब किनारे मुरम खुदाई से हुए गड्ढे में भरे पानी में खेलने चली गई थीं। इसी में तीनों डूब गईं। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। रविवार सुबह कुंभराज अस्पताल में तीनों के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
एक ही परिवार बच्चियों की मौत
जानकारी के मुताबिक, मृगवास थाना क्षेत्र के कढ़ैयाकला गांव में ग्राम पंचायत द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार द्वारा तालाब के समीप मुरम की खुदाई की जा रही है। इससे करीब 7-8 फीट गहरा गड्ढा हो गया है, जिसमें बारिश की वजह से पानी भर गया था।
शनिवार को सुभाना (10) और डब्बू (7) पुत्रियां सागर सिंह मीणा और प्रज्ञा (4) पुत्री राकेश मीना दोपहर को अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं। तीनों बच्चियां एक ही परिवार की हैं जिसमें दो बच्चियां सागर की एवं एक बच्ची उसके भाई राकेश की है।
परिजनों को सौंपे शव
इसी दौरान तीनों बच्चियों की नजर तालाब के समीप गड्ढे में भरे पानी पर पड़ी। तीनों बच्चियां खेलने के लिए गड्ढे में उतर गईं और डूबने से मौत हो गई। इधर, जब बच्चियां देर शाम तक घर नहीं पहुंची, तो उन्होंने तलाश शुरू की। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। देर शाम तक तीनों बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।