ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Election 2023 : एमपी के दौरे पर पीएम मोदी, दमोह, गुना और मुरैना में जनसभा को करेंगे संबोधित

भोपाल। मध्य प्रदेश में वोटिंग का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे दिग्गजों के प्रदेश में दौरे बढ़ते जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी की जीत के लिए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में धुआंधार चुनाव-प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी आज (8 नवम्बर) को एमपी दौरे पर रहेंगे। वे गुना, मुरैना और दमोद में रैली करके बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक सप्ताह में चौथी बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं। इससे पहले मोदी 4 नवंबर को रतलाम, 5 नवंबर को सिवनी-मालवा और 7 नवंबर को सीधी में चुनावी सभा की थी।

दमोह में 4 विधानसभा के प्रत्याशी रहेंगे मौजूद

पीएम मोदी सबसे पहले सुबह 10:30 बजे दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी दमोह पहुंचेंगे। मोदी इमलाई गांव स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे। सुबह 11:30 से लेकर दोपहर 12:10 तक चुनावी रैली और सभा को संबोधित करेंगे। यहां 45 एकड़ मैदान में 2 लाख 40 हजार वर्गफीट में डोम तैयार किया गया है। मंच पर दमोह जिले की चार विधानसभा दमोह, हटा, पथरिया और तेंदूखेड़ा के अलावा सागर संभाग की रहली, देवरी, बंडा और पवई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

गुना में 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी होंगे शामिल

इसके बाद पीएम मोदी दमोह से गुना पहुंचेंगे। गुना में दोपहर 1:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी दशहरा मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और चुनावी रैली में भी भाग लेंगे। यहां तीन जिलों अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल होंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।

मुरैना में होगी आखिरी सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आखिरी चुनावी रैली एवं सभा मुरैना में शाम 4 बजे होगी। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। सभा में भिंड-मुरैना और ग्वालियर तीनों जिलों के 16 विधानसभाओं के प्रत्याशी रहेंगे। शाम 4:45 पीएम मोदी मुरैना से हेलिकॉप्टर से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से शाम 5:20 बजे वे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का बाइक से एक्सीडेंट, एक की मौत; बाल-बाल बचे प्रहलाद पटेल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button