ताजा खबरव्यापार जगत

Zomato का बदलेगा नाम, CEO दीपिंदर गोयल ने कहा- बोर्ड से मिली इस नाम को मंजूरी

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है। कंपनी के बोर्ड में जोमैटो का नाम बदलने पर मुहर लग गई है। इस कंपनी का अब नया नाम-इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) होगा। बता दें कि कंपनी ने जोमैटो ऐप का नाम नहीं बदला है, सिर्फ पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड किया गया है।

ऐप का नाम Zomato ही रहेगा

जोमैटो ने अपनी पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड कर दिया है। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बोर्ड के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि रीब्रांडिंग के चलते ये फैसला लिया गया है। हालांकि रीबांडिग सिर्फ पैरेंट कंपनी के लिए होगी। यानी जोमैटो के पैरेंट कंपनी का नाम बदलेगा ऐप का नाम जोमैटो ही रहेगा। जोमैटो ऐप का नाम जस का तस ही रहेगा। नए नाम के साथ बदलाव आपको जोमैटो के स्टॉक टिकर पर दिखेगा।

क्या कहा दीपिंदर गोयल ने?

जोमैटो लिमिटेड ने अपने पैरेंट कंपनी का नाम बदलने का फैसला किया है। अब कंपनी का नया नाम इटरनल लिमिटेड होगा। इस फैसले की जानकारी कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयर बाजार को दी। उन्होंने शेयरधारकों को लिखे एक लेटर में नाम बदलने के पीछे की वजह को विस्तार से समझाया।

गोयल ने लिखा कि जोमैटो एक “एक्सीडेंटल कंपनी” है। उन्होंने बताया कि पैरेंट कंपनी को रीब्रांड करने और नई पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से नाम बदलने का निर्णय लिया गया है। गोयल ने कहा, “जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तब हमने इंटरनल तौर पर पैरेंट कंपनी के लिए ‘इटरनल’ नाम का इस्तेमाल शुरू किया। अब इस नाम को सार्वजनिक तौर पर अपनाने का सही समय आ गया है।”
गोयल ने “इटरनल” नाम को पावरफुल बताया और इसे कंपनी के मिशन से जोड़कर देखने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आसान नहीं था, लेकिन इसे एक मिशन के तौर पर पूरा किया गया है। जोमैटो ने जब ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था, उसी वक्त नाम बदलने पर विचार शुरू हुआ था। गोयल ने कहा कि कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच स्पष्ट अंतर स्थापित करने के लिए यह कदम जरूरी था।

संबंधित खबरें...

Back to top button