
इंदौर। स्वाद शौकीनों के शहर इंदौर में अब खाने के नाम पर लोगों के स्वास्थ्य साथ खिलवाड़ हो रहा है। ऐसी ही एक घटना इंदौर के पलासिया क्षेत्र में स्थित टू मच हंगर रेस्टोरेंट पर हुई है। जहां खाना खाने के बाद बच्चों को पेट दर्द के साथ उल्टियां हुई। इस पर मानव अधिकार के शहर अध्यक्ष ने रेस्टोरेंट के खिलाफ नगर निगम में की शिकायत की है।
बच्चों के पेट में दर्द हुआ और उल्टियां होने लगी
संत नगर में रहने वाले मानव अधिकार के इंदौर शहर अध्यक्ष जगजीत सिंह उर्फ रिक्की गांधी ने शुक्रवार को बताया कि बीते दिनों वह अपने परिवार के साथ वह रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद उनके बच्चों के पेट में दर्द हुआ और उल्टियां होने लगी। ऐसे में पीड़ित रिक्की गांधी ने बच्चों का अस्पताल में उपचार करवाया।
#इंदौर : #रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बच्चों के पेट में हुआ दर्द और हुई उल्टियां, इस मामले में पीड़ित ने #नगर_निगम में की शिकायत, पलासिया क्षेत्र के टू मच हंगर रेस्टोरेंट का मामला, देखें #VIDEO @foodsuppliesmp #2MuchHungerRestaurant #Indore @SwachhIndore @CP_INDORE… pic.twitter.com/slhr5jKMU2
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 30, 2023
वहीं मामले की जानकारी के लिए रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो वहां कार्य करने वाले दो कर्मचारी मौका देखकर भाग गए। रिक्की गांधी ने बताया कि होटल में मौजूद एक शख्स से उन्होंने बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि खाने का पनीर और अन्य सामग्री खराब हो चुकी है।
रेस्टोरेंट के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
इस मामले में पीड़ित ने नगर निगम के संबंधित विभाग को शिकायत की। साथ ही पीड़ित ने पलासिया थाने में शिकायत करने की बात भी कही है। मामले में पीड़ित ने कहा कि वह रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं। इसके लिए वह कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।
(इनपुट- हेमंत नागले)