
मध्य प्रदेश के सतना जिले में ताला थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। डायल 100 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सभी घायलों को संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रीवा में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात ये हादसा हुआ है।
सुसाइड की सूचना पर जांच करने जा रहे थे
दरअसल, ताला थाना की एफआरवी डायल 100 को शनिवार रात किसी के फांसी लगा कर खुदकुशी करने की सूचना मिली थी। उसी की जांच करने के लिए ASI समेत पुलिसकर्मी जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम देउ नदना में एक बगीचे के पास डायल 100 वाहन तेज रफ्तार होने के कारण एक आम के पेड़ से जा टकराया।
ये भी पढ़ें- Indore News : मंदिर में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी पकड़ाया
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में ताला थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) समयलाल, आरक्षक जितेंद्र दुबे, राकेश पटेल और वाहन चालक समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हुए है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर समेत 2 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है।