
भोपाल। दिल्ली में चल रहे G-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर NCC की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘पुनीत सागर अभियान’ के तहत मध्य प्रदेश निदेशालय ने वॉकथान का आयोजन किया। इस दौरान राजधानी के सैर सपाटा स्थित तालाब एवं आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें भोपाल महापौर मालती राय ने भी हिस्सा लिया।
जल निकायों को प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान
जानकारी के अनुसार, इस अभियान के तहत जल निकायों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता अभियान शामिल है। इसके तहत विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों के 20 हजार एनसीसी कैडेटों के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भोपाल समूह के तत्वावधान में 08 और 09 सितंबर को प्लास्टिक कचरे से पानी को मुक्त कराने का संदेश जनमानस को पहुंचाने का उद्देश से एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया था।
महापौर ने किया अभियान का उद्घाटन
अभियान का उद्घाटन भोपाल महापौर मालती राय ने किया। भोपाल ग्रुप द्वारा आयोजित मेगा इवेंट में भोपाल ग्रुप एनसीसी के कमांडर ब्रिगेडियर अजीत सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
#भोपाल : #G20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर #NCC की ओर राष्ट्रव्यापी #पुनीत_सागर_अभियान' के तहत चलाया स्वच्छता अभियान, एनसीसी कैडेट्स ने सैर सपाटा स्थित तालाब व आसपास की साफ-सफाई, करीब 1500 कैडेट्स ने लिया भाग, देखें #VIDEO @BMCBhopal @MALTIRAIBJP #G20India2023 @HQ_DG_NCC #NCCCadet… pic.twitter.com/oK2orxYB7u
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 9, 2023